India Beat West Indies cricket team in rajkot test by an innings and 272 runs, leading two match test series by 1-0. Indian team totally dominated West Indies in Rajkot test in every aspect of cricket, whether it's in fielding, batting or bowling. However, captain Virat Kohli could make some changes in Hyderabad test. here is those three changes which could be made in next test match. #Viratkohli, #INDvsWI2ndtTest, #mayankagarwal, #hanumavihari
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट राजकोट में खेला गया था. जहाँ टीम इंडिया ने एकतरफा मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 272 रनों से हराया था. इस मैच में पृथ्वी शॉ, रविन्द्र जडेजा और विराट कोहली ने शानदार शतक जमाया था. अब दूसरा टेस्ट मैच 12 अक्तूबर से हैदराबाद में खेला जाएगा. ऐसे में संभावना है कि टीम मैनेजमेंट एक नहीं बल्कि तीन बड़े बदलाव कर सकते हैं. आइये जानते हैं किन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने का मौका.